क्या आप जानते हैं "What is home insurance in Hindi?," घर का बीमा कराने के फायदे क्या है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं। आज के इस पोस्ट को पढ़कर आप होम इंश्योरेंस के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर पाओगे। इसके साथ ही आप यह तय भी कर पाओगे कि क्या आपको Home Insurance करवाना चाहिए या नहीं।
घर हमारा सबसे बड़ा निवेश होता है और हम में से अधिकांश अपने पूरे जीवन में केवल एक बार ही घर बना पाते हैं। दुर्भाग्यवश, लाखों लोग अपना घर होने का सपना देखते हैं और वह अपना घर होने का सपना साकार करने के लिए अपनी सारी जिंदगी लगा देते हैं। कोई ऐसे लोगों से पूछ सकता है कि अपना घर होने का क्या मतलब होता है।
हमारे सपनों का घर और समान हमेशा प्राकृतिक आपदाओं भूकंप, तूफान, आग, और चोरी इत्यादि जैसी कई संभावित दुर्घटनाओं से घिरा रहता है। इनमें से कोई भी आपदा हमारे घर का या उसके सामान का नुकसान कर सकती है।
इसलिए Home Insurance होने से हमारे मन को यह शांति मिलती है कि हम प्राकृतिक आपदाओं को रोक नहीं सकते लेकिन अगर इनकी वजह से हमारे घर का कोई नुकसान होता है तो हम उसकी मरम्मत आसानी से कर पाएंगे।
हम में से सब लोग अपनी कार या दो पहिया वाहन बीमा से जरूर कराते हैं लेकिन अपने सबसे महंगे निवेश यानी घर का बीमा नहीं कराते। आज हम यही बात करेंगे कि घर का बीमा कराने के क्या फायदे हैं और किनको यह Home Insurance करवाना चाहिए।
हम में से बहुत सारे लोग अपने Home Insurance नहीं कराते क्योंकि हमें लगता है कि हमें अपनी जिंदगी में कभी भी ऐसे दिन का सामना नहीं करना पड़ेगा। जो लोग सोचते हैं, उनके लिए मैं बस इतना कहना चाहता हूं, "उन लोगों से पूछें जो इस तरह की आपदाओं का शिकार हो चुके हैं?"
मुझे यकीन है कि उनमें से कोई भी यह नहीं कहेगा कि वह पहले से ही जानता था कि ऐसा होगा। इसलिए, Home Insurance होना हमेशा फायदेमंद होता है। ऐसा जरूरी भी नहीं है हम आगे बात करेंगे किन लोगों को घर बीमा नहीं कराना चाहिए।
कई लोगों के बीच एक गलतफहमी है कि Home Insurance Policy में केवल घर की इमारत को ही शामिल किया जाता है। यहां मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसी बीमा पॉलिसी में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, गहने, प्राचीन वस्तुएं, और जो कुछ भी आप अपने घर की इमारत के साथ सुरक्षित करना चाहते हैं कर सकते हैं।
What is Home Insurance in Hindi?
जैसे जीवन बीमा आपको सुरक्षा प्रदान करता है, मोटर बीमा आपके वाहन को सुरक्षा प्रदान करता है उसी तरह घर का बीमा या होम इंश्योरेंस आपके घर और उसके सामान को सुरक्षा प्रदान करता है। बहुत सारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियां होम इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान करती हैं जिनको को खरीदकर कोई व्यक्ति अपने घर को सुरक्षित कर सकता है।
किसी प्रकृतिक आपदा जैसे कि तूफान, भूचाल, आग, चक्रवात, बिजली गिरना, बाढ़ या अन्य किसी प्रकृतिक आपदा के कारण घर को होने वाले नुकसान की भरपाई Home Insurance Policyस में की जाती है।
इसी तरह अगर घर के सामान की चोरी हो जाती है तो भी Home Insurance उस नुकसान की भरपाई करता है। कुछ घर का बीमा करने वाली कंपनियां घर की मरम्मत करने तक का पैसा देती है।
कुछ घर बीमा करने वाली कंपनियां घर की मरम्मत करने तक का पैसा देती है।
किन घरों का Home Insurance हो सकता है?
Home Insurance Companies किसी घर को बीमा देने से पहले घर किस जगह पर बना हुआ है, घर कैसा है और इसमें क्या-क्या सामान है (अगर आप समान को भी इंश्योर करवाना चाहते हो), और घर कितना पुराना है जैसी चीजों के आधार पर यह तय करती है की घर को Home Insurance Policy देना है या नहीं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका घर 50 साल से पुराना है तो इंश्योरेंस कंपनी आपके घर का बीमा करने से मना कर सकती है। इसी तरह अगर आप का घर कुछ ऐसी जगह पर है जहां पर प्रकृतिक आपदा जैसे कि भूस्खलन, भूकंप, चक्रवात आदि की ज्यादा संभावनाएं हैं तो भी इंश्योरेंस कंपनी मना कर सकती है (या आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ेगा)।
Home Insurance Policy बहुत कम premium पर उपलब्ध होती है और इनको करवाने के फायदे भी बहुत होते हैं। तो मेरे हिसाब से घर का बीमा ना करवाने का कोई कारण नहीं होना चाहिए। ऊपर दी गई जानकारी से आप आसानी से यह तय कर हो कि आपको होम इंश्योरेंस की जरूरत है या नहीं। यहां पर आपको बता दें अगर आपने होम लोन लिया हुआ है तो आपका घर पहले से ही इंश्योर हो सकता है।