Life Insurance Agent कैसे बने?

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

हमारे पिछले पोस्ट में हमने देखा था कि बीमा एजेंट कैसे बने, इसके क्या फायदे होते हैं, क्या योग्यता चाहिए, और एक बीमा एजेंट कितने पैसे कमा सकता है। इस पोस्ट में हम सिर्फ Life Insurance Agent कैसे बने इस विषय पर चर्चा करेंगे और आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप एक एजेंट बन सकते हैं।

अगर आप एक Life Insurance Agent बनकर जीवन बीमा बेचना चाहते हैं चाहे वह टर्म लाइफ इंश्योरेंस हो, जीवन बीमा हो या कोई और बीमा का प्रकार हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरडीएआई द्वारा लिया जाने वाला IC 38 या IC 33 इम्तिहान पास करना पड़ेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) संस्था भारत में बीमा बाजार को नियंत्रित करती है। यह बीमा कंपनियों को लाइसेंस जारी करती है, उन्हें दिशा निर्देश देती है कि कैसे बीमा पॉलिसी बेचनी है और इसी के साथ ही बीमाधारक के हितों की रक्षा के लिए कड़े कानून बनाती है जिससे कि कोई भी बीमा कंपनी ग्राहक के साथ धोखा ना कर पाए।

आपकी जानकारी के लिए संस्था द्वारा लिया जाने वाला Life Insurance Agent Exam आप सीधा नहीं दे सकते। इसके लिए आपको किसी insurance company के पास जाना होगा जिसकी बीमा पॉलिसी आप बेचना चाहते हैं।

Life Insurance Agent Kaise Bane?

Life Insurance Agent Qualification:

एक Life Insurance Agent बनने के लिए आपने कम से कम 10वीं कक्षा (कुछ कंपनियां 12वीं पास योग्यता रखती है) पास की होनी चाहिए और आपकी आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके साथ आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।

इसके इलावा जैसे कि ऊपर बताया गया है कि आपको संस्था द्वारा लिया जाने वाला IC 38 या IC 33 इम्तिहान पास करना होगा।

How to Become Life Insurance Agent

insurance agent kaise bane

किसी भी कंपनी के बीमा एजेंट बनने के लिए यह प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। Life Insurance Agent बनने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले एक कंपनी जैसे कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि., रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लि. या कोई और जीवन बीमा कंपनी (भारत की जीवन बीमा कंपनियों की सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें) का चयन करें जिसकी बीमा पॉलिसी आप बेचना चाहते हैं। एक ऐसी कंपनी चुने जिसकी पॉलिसी आपके क्षेत्र में ज्यादा बिकती हैं।
  • अभी उस कंपनी के नजदीकी दफ्तर में जाएं और मैनेजर से बात करें। उसे बताएं कि आप कंपनी के Life Insurance Agent बनकर जीवन बीमा पॉलिसी बेचना चाहते हैं।
  • बीमा कंपनी का सेल्स मैनेजर आपसे कुछ प्रश्न पूछेगा जैसे कि आप एक एजेंट क्यों बनना चाहते हैं, आप हमारी ही कंपनी की पॉलिसी क्यों बेचना चाहते हैं।
  • प्रश्नों के उत्तर के आधार पर सेल्स मैनेजर यह तय करेगा कि क्या आप एक Life Insurance Agent बनने के लायक है या नहीं। अगर आप मैनेजर द्वारा सिलेक्ट किए जाते हैं तो आपको बीमा कंपनी द्वारा 25 से 50 घंटे तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें आपको बताया जाएगा की जीवन बीमा क्या होता है, यह कितने प्रकार का होता है, इसके क्या फायदे होते हैं और ग्राहक की जरूरत के हिसाब से कौन-सी बीमा पॉलिसी का सुझाव ग्राहक को दें।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, आपको IRDAI की परीक्षा में भेजा जाएगा। आपको वह परीक्षा पास करनी होगी। क्योंकि संस्था के नियमों के अनुसार बीमा कंपनी किसी को इस इम्तिहान के बिना एजेंट लाइसेंस जारी नहीं कर सकती।
  • एक बार इम्तिहान पास होने के बाद आपको बीमा कंपनी द्वारा जीवन बीमा एजेंट लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा और आप बीमा पॉलिसी बेच पाओगी।