क्या आप LIC बीमा एजेंट बनना चाहते हैं? अगर हां, तो इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप किसी बीमा कंपनी के प्रतिनिधि बनकर (LIC agent kaise bane) बीमा पॉलिसी बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। मैंने अपना IRDAI लाइफ इंश्योरेंस एजेंट बनने का एग्जाम 80%अंकों के साथ पास किया था तो यहां मैं समझता हूं कि मैं आपको अच्छी तरह से गाइड कर सकता हूं कि कैसे आप किसी कंपनी से जोड़कर बीमा बेचकर आमदनी कमा सकते हैं।
चाहे आप Life Insurance Agent बनना चाहते हो या वाहन बीमा एजेंट या हेल्थ इंश्योरेंस एजेंट इस पोस्ट में दी गई जानकारी को आप पढ़ सकते हैं। क्योंकि एजेंट बनने की प्रक्रिया सभी के लिए एक समान है।
यह पोस्ट LIC agent बनने तक सीमित नहीं है आप अगर आप किसी भी कंपनी के बीमा एजेंट बनना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने - Insurance Agent Kaise Bane
तो चलिए अब हम जानते हैं कि LIC Insurance Agent कैसे बने।
जैसे कि नीचे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब क्षेत्र में हमने बताया है एक LIC Agent बनने के लिए कोई ज्यादा योग्यता की जरूरत नहीं होती है।
लेकिन आप सीधे एक इंश्योरेंस एजेंट (Insurance agent) नहीं बन सकते। सबसे पहले आपको एक बीमा कंपनी को चुनना होगा जिसके बीमा उत्पाद आप बेचना चाहते हैं। मान लीजिए वह कंपनी LIC है। उसके बाद आपको भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) बीमा कंपनी से 50 घंटे से 75 घंटे की ट्रेनिंग लेनी होगी। उसके बाद भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) जो कि भारत में बीमा बाजार को चलाने वाली संस्था है के नियमों के अनुसार IC38 Life insurance agent परीक्षा पास करनी पड़ेगी।
परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं होती है मैंने बिना कुछ खास तैयारी किए हुए 80% अंक प्राप्त कर लिए थे। लेकिन फिर भी नियमों के तहत आपको IRDAI Exam पास करना जरूरी होता है।
तो एक बीमा कंपनी के प्रतिनिधि बनने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले एक कंपनी चुने जिसके बीमा उत्पाद आप बेचना चाहते। आपको कोई ऐसी कंपनी चलनी चाहिए जो कि आपके क्षेत्र में बहुत प्रचलित हो। ऐसी कंपनी के Life Insurance Agent बनने से आप आसानी से बीमा पॉलिसी बेच पाओगे क्योंकि कंपनी में लोगों का विश्वास पहले से ही होगा। आप एलआईसी, स्टार हेल्थ, रिलायंस, मैक्स बूपा, या कोई भी कंपनी चल सकते अगर आपको नहीं पता है कि भारत में कौन सी बीमा कंपनियां उपलब्ध है तो भारत की बीमा कंपनियों की सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- अभी एक कंपनी को चुनने के बाद आपको उसके नज़दीक के दफ्तर में जाना होगा और वहां पर डेवलपमेंट मैनेजर से मिलना होगा। डेवलपमेंट मैनेजर से कहें कि आप बीमा एजेंट बनकर उनकी कंपनी के उत्पाद बेचना चाहते हैं।
- कंपनी का मैनेजर आपसे कुछ प्रश्न पूछेगा जैसे कि आप Life Insurance Agent क्यों बनना चाहते हैं, आपकी योग्यता क्या है, और आप हमारी कंपनी के उत्पाद क्यों बेचना चाहते हैं। यह एक तरह की इंटरव्यू होगी जिसमें की मैनेजर यह तय करेगा कि क्या आप एक इंश्योरेंस एजेंट बनने के लायक हैं या नहीं।
- अगर कंपनी के प्रतिनिधि को लगा कि आप एक अच्छे बीमा एजेंट बन सकते हैं तो वह आपको कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाली ट्रेनिंग में शामिल कर लेगा। यह ट्रेनिंग 25 से 50 घंटे की होती है जो कि ज्यादातर शनिवार और रविवार को रखी जाती है।
- ट्रेनिंग के बाद आपको IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) की परीक्षा IC 38 या IC 33 मे शामिल होकर उसको पास करना होगा। परीक्षा में वही सवाल पूछे जाएंगे जो आपको बीमा कंपनी द्वारा ट्रेनिंग में बताए गए होंगे।
- परीक्षा को पास करने के बाद बीमा कंपनी आपको एक लाइसेंस और पहचान पत्र जारी कर देगी।
बस हो गया! अब आप एक LIC insurance agent बन चुके हैं और आप कंपनी द्वारा प्रदान किए जाने वाले बीमा उत्पाद बेच सकते हैं।
आईआरडीएआई द्वारा ली जाने वाली इंश्योरेंस एजेंट परीक्षा के संदर्भ में पूछे जाने वाले सवाल और जवाब
क्या मैं खुद IRDAI Exam के लिए अप्लाई कर सकता हूं?
नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते। परीक्षा के लिए आपको किसी बीमा कंपनी के पास ही जाना होगा।
क्या मैं जीवन बीमा उत्पाद और सामान्य बीमा उत्पाद जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस, वाहन बीमा इत्यादि एक साथ बेच सकता?
आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कंपोजिट लाइसेंस (composite insurance license) की जरूरत पड़ेगी। साधारण रूप में जब आप किसी बीमा कंपनी के पास Insurance Agent बनने जाते हैं तो कंपनी आपको जीवन बीमा एजेंट या साधारण बीमा एजेंट का लाइसेंस जारी करती है।
लेकिन अगर कोई कंपनी दोनों तरह के उत्पाद बेचती है तो आप कंपनी के मैनेजर से आवेदन कर सकते हैं कि आपको कंपोजिट लाइसेंस दिया जाए। जिससे कि आप जीवन बीमा उत्पाद और सामान्य बीमा या गैर-जीवन बीमा उत्पाद एक साथ बेच सकें।
अगर आप इंश्योरेंस एजेंट बनने जा रहे हैं तो हो सके तो कंपोजिट लाइसेंस लेने की कोशिश करें। इसमें ट्रेनिंग थोड़ी ज्यादा होगी जैसे कि 75 घंटे की लेकिन इससे आपको ज्यादा फायदा होगा। इससे आप जीवन बीमा और गैर-जीवन बीमा जैसे कि वाहन बीमा उत्पाद बेच पाएंगे।
LIC एजेंट कैसे बने अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और जवाब - LIC Agent Kaise Bane FAQ
हम कुछ सवाल और जवाब देख लेते हैं जिनकी मदद से आपको ज्यादा आसानी से पता चल जाएगा कि आपको इस पेशे में आना चाहिए या नहीं।
Life Insurance Agent का क्या काम होता है?
Insurance Agent किसी बीमा कंपनी द्वारा मान्यता प्राप्त व्यक्ति होता है जिसको की ग्राहक की जरूरत के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के लिए पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाती है। बीमा एजेंट का काम संभावित ग्राहक के पास जाकर उसे इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए राजी करना होता है।
जैसे कि आप जानते ही होगे कि बीमा हमारी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जैसे कि जीवन बीमा बीमित की मृत्यु के बाद उसके परिवार को मुआवजा देता है जिससे कि परिवार आसानी से अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकता है और इसी तरह वाहन बीमा दुर्घटना की स्थिति में दुर्घटना में होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति करता है।
अगर आपको बीमा के बारे में नहीं पता है तो ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट को पढ़ें।
पढ़िए: शेयर बाजार में कैसे निवेश करें
बीमा एजेंट कैसे पैसे कमाता है - How does Insurance Agent earn Money?
जब कोई इंश्योरेंस एजेंट एक बीमा उत्पाद बेचता है तो ग्राहक द्वारा दिए गए प्रीमियम में से बीमा कंपनी उसे 10% से लेकर 35% तक कमीशन देती है। यही नहीं जब तक पॉलिसी चलती रहती है उसे हर साल प्रीमियम में से उसका प्रतिशत मिलता रहता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने एक बीमा पॉलिसी बेची है जिसकी अवधि 15 साल है। ऐसी स्थिति में 15 साल तक जितनी बार भी ग्राहक प्रीमियम भरेगा आपको उसमें से तय किया गया कमीशन मिलता रहेगा।
How much insurance agent earn?
यह Insurance Agent की क्षमता पर निर्भर करता है। जितनी पॉलिसी वह बेचगा उतना ही कमीशन उसको मिलेगा। उसके बाद बेची गई पॉलिसी की जितनी भी अवधी होगी तब तक उसे उसका कमीशन मिलता रहेगा। कुछ एजेंट महीने का लाखों कमाते हैं, कुछ हजारों और कुछ कल्पना से ज्यादा।
Insurance Agent Qualification क्या होनी चाहिए?
कोई भी Life Insurance Agent बन सकता है। इसके लिए कोई ज्यादा योग्यता की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके पास नीचे दी गई योग्यताएं है तो आप एक एजेंट बन सकते हैं।
Insurance agent qualification:
- एक बीमा एजेंट बनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार ने कम से कम दसवीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए और शहरी क्षेत्र के उम्मीदवार ने कम से कम 12वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए।
- उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
Advantages of becoming a LIC insurance agent
- अगर आप एक लचीला जीवन व्यतीत करना चाहते हैं जिसमें कब काम करना है और कब घूमना है यह तय करना सिर्फ आप पर निर्भर हो तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत लाभदायक होगा।
- अगर आपको लोगों से मिलना बातें करना अच्छा लगता है तो यह प्रोफेशन आपके लिए है।
- इसमें पैसा कमाने के असीमित मौके मिलते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकते हैं।
- जो इंश्योरेंस एजेंट अच्छा काम करते हैं कंपनी की ओर से उनको विदेश में घूमने के लिए सुविधाएं दी जाती है।
- समय-समय पर आपको अच्छे अच्छे होटल्स में बुलाया जाता है जहां पर आप को ट्रेनिंग के साथ अच्छा खाना और अच्छा रहन-सहन दिया जाता है।
- आप अपने खुद के बॉस बन जाते हैं कोई आप को रोक रोक नहीं सकता।
- अगर आप कोई नौकरी कर रहे हैं तो उसके साथ साथ आप इस काम को भी शुरू कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपको नौकरी छोड़ने की जरूरत नहीं है।
अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते।