मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
Film Industry की बात करें तो बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली ऐसी एक्ट्रेस जो करोड़ों की संपत्ति की मालिक है. परंतु क्या आप लोग जानते हैं कि यह एक्टर्स का अपना घर नहीं है. यह एक्टर्स किराए के घर पर रहती हैं. आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे ऐसी कौन-कौन से हैं. वह एक्टर्स जो मुंबई शहर में रेंट के मकान में अपना गुजारा कर रही है.
Deepika PaduKone
बॉलीवुड की जानी-मानी मशहूर एक्ट्रेस एक फिल्म में ही करोड़ों रुपए चार्ज करने वाली एक्टर्स Deepika PaduKone जो की करोड़ों की संपत्ति की मालिक है. Deepika PaduKone और उनके पति Ranveer Singh जो की बॉलीवुड के फेमस अभिनेता है मुंबई में प्रभा देवी टॉवर्स में किराए के घर में रहते है. सूत्रों के मुताबिक इस आलीशान फ्लैट का Monthly Rent 8 लाख तक बताया जाता है.
jacqueline fernandez
jacqueline fernandez बॉलीवुड की अभिनेत्री है.बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है यह अभिनेत्री हालांकि यह बॉलीवुड में अपना ज्यादा नाम नहीं बन पाई. सूत्रों के मुताबिक jacqueline fernandez बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री Priyanka Chopra केअपार्टमेंट में रहती हैं. यह अपार्टमेंट मुंबई जुहू में स्थित है. इस आलीशानअपार्टमेंट का महीने का किराया 7 लख रुपए तक बताया जाता है.
Katrina kaif
फिल्म इंडस्ट्री को लगातार हिट फिल्में देने Katreena Kaif ने बॉलीवुड में अपना बहुत नाम कमाया है. एक टाइम पर कैटरीना कैफ ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत धूम मचाई हुई थी. करोड़ों की संपत्ति की मालिक कैटरीना कैफ अपने Husband vicky Kaushal के साथ शादी के बाद मुंबई में जुहू अपार्टमेंट में किराए पर रह रही है. रिपोर्ट्स की माने तो इस आलीशान फ्लैट का महीने का रेंट लगभग 8 लाख रुपए तक बताया जाता है.
Madhuri Dixit
फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर चुकी एक्टर्स Madhuri Dixit जिनके तुमको के लोग आज भी दीवाने हैं.इन्होंने काफी साल तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया हुआ है. Madhuri Dixit ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना बहुत नाम और फेम कमाया हुआ है. हालांकि माधुरी दीक्षित के मुंबई में अपने कई सारे घर हैं परंतु Madhuri Dixit मुंबई के सबसे पोर्श इलाके वर्ली में अपने पति Dr.Shriram Nene के साथ रहती हैं सूत्रों की माने तो इस आलीशान घर का महीने का रेंट लगभग 13 लाखरुपए तक बताया जाता है.