Release होने जा रहा है Singham Again का Trailer - Trailer Release of Singham Again movie

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही ‘Singham Again’ का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.  Singham Again मूवी का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इंतजार खत्म हुआ और जल्द हीSingham Again का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.

Trailer Release of Singham Again movie

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस साल दिवाली पर रोहित शेट्टी बहुत ही बड़ा धमाल करने वाले हैं. 7 अक्टूबर को Singham Again का ट्रेलर धूमधाम से लॉन्च किया जाएगा. इस फिल्म के Stars के फर्स्ट पोस्ट भी सामने आ चुके हैं. मां बनने के बाद दीपिका कौन Deepika padukone की यह पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है. रोहित खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी और अजय देवगन की लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं. फैंस बहुत बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.