मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
रजनीकांत South India के मशहूर अभिनेता है. इनका जन्म 1950 को कर्नाटक बेंगलुरु में हुआ था. रजनीकांत को लोग बहुत पसंद करते हैं. चाहे South Indian हो चाहे North India के. लोग रजनीकांत को भगवान के रूप में पूजते हैं. रजनीकांत ने अपने जीवन में बहुत से नेक काम किए हैं जिसकी वजह से लोग इनका काफी आदर सम्मान करते हैं.
रजनीकांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसको लेकर रजनीकांत के फैंस में खलबली मच गई है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि रजनीकांत को रात में भारी पेट दर्द के कारण चेन्नई के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मीडिया के अनुसार 2020 से रजनीकांत का स्वास्थ्य कुछ अच्छा नहीं है. जिसकी वजह से इनको लगातार मेडिकल चेकअप के लिए जाना पड़ता है. रजनीकांत को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. उनके पेट के निचले हिस्से में स्टंट पड़ा है. डॉक्टर का कहना है कि दो-तीन दिन तक रजनीकांत एक्सपर्ट की निगरानी में ही रहेंगे. यह बात सुनकर रजनीकांत के फैंस में काफी हड़बड़ी मच गई है सभी लोग जाना चाहते हैं कि उनके सुपरस्टार की तबीयत कैसी है. रजनीकांत की पत्नी ‘लता’ ने एक न्यूज़ चैनल पर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी है कि अभी रजनीकांत की तबीयत काफी स्थिर है उनको जल्दी ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.