गाजर के अर्क के हैं गजब फायदे - Benefits Of Carrot Axtract

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Benefits Of Carrot Axtract

गाजर का अर्क ‘गाजर, बहमन सफेद, गावजवाँ,  गावजवाँ के फूल, सफेद चंदन’ को मिलाकर बनाया जाता है.आयुर्वेद के मुताबिक गाजर का सेवन करने से हमारी सेहत संबंधी कई सारी बीमारियां दूर होती हैं. गाजर के अर्क में कई सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद ही लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में यह देखेंगे कि गाजर के अर्क के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

Benefits Of Carrot Axtract

हृदय के लिएलाभदायक

गाजर का अर्क हमारे हृदय के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है. यह हमारे दिल को स्वस्थ रखता है और दिल की धड़कन को काबू में रखने के लिए सहायक माना जा सकता है. आयुर्वेद के हिसाब से गाजर का अर्क अस्थमा के रोगियों के लिए बहुत ही लाभदायक माना गया है.

कैंसर से बचाव में उपयोग

गाजर के अर्क में बीटा-कैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ बहुत से पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. जो कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव करने के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं.

पेट की समस्याओं को करें दूर

गाजर  में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो हमारे पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए लाभदायक हो सकता है इससे हमें पेट की गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.

सेहत के लिए लाभदायक

गाजर अर्थ का सेवन करने से हमारे शरीर की निर्बलता दूर होती है और शरीर को तंदुरुस्ती मिलती है. इसमें मौजूद विटामिन सी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है

मूत्र संबंधी समस्याओं को करें दूर

गाजर का अर्क पीने से मूत्र संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. यह अर्क मूत्र को साफ करता है. जिन लोगों को पेशाब में जलन या पेशाब का रुक-रुक कर आना जैसी समस्याएं होती हैं उनको इस अर्क से समाधान मिल सकता है.