Anupama सीरियल को अलविदा किया इस अभिनेता ने - This Actor Goodbye to Anupama Serial

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

This Actor Goodbye to Anupama Serial

Anupama  सीरियल स्टार प्लस पर आने वाला बहुत ही Famous सीरियल है. लोग इस सीरियल को बेहद पसंद करते हैं. परंतु क्या आप लोग जानते हैं कि अनुपम सीरियल में काम करने वाले अभिनेता Sudhanshu Pandey जो की4 साल से इस सीरियल में ‘वनराज शाह’ का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अनुपम सीरियल को छोड़ दिया है. फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. इस न्यूज़ से क्योंकि वनराज शाह के किरदार को लोग काफी पसंद करते थे.

This Actor Goodbye to Anupama Serial

सुधांशु पांडे को Big Boss 18 के लिए Invite किया गया था. पर सूत्रों के मुताबिक सुधांशु पांडू पांडे ने Big Boss 18 में आने से मना कर कर दिया और Karan Johar के रियलिटी शो  ‘The Traitors’ हिस्सा बन गए करण जौहर का रियलिटी शो Amazon Prime पर रिलीज होने जा रही है. सुधांशु पांडे यहां एक कंटेस्टेंट बनकर जाएंगे सूत्रों के मुताबिक इस रियलिटी शो में कई तरह के Task दिए जाएंगे और कंटेस्टेंट को दो टीमों में विभाजित किया जाएगा रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्दी ही यह रियलिटी शो Amazon Prime  पर रिलीज होगा. सूत्रों के मुताबिक इस रियलिटी शो की शूटिंग राजस्थान जैसलमेर में होने जा रही है. इस रियलिटी शो में और भी बड़े-बड़े स्टार हिस्सा लेंगे.