ऑस्कर अवार्ड जीत कर भारत का नाम रोशन किया इस छात्र ने - Wineer of Student Oscar Award 2024

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

भारत के लिए बहुत गर्व की बात है कि 2024 में भारत की एक छात्र ने स्टूडेंट अकैडमी ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करके पूरी दुनिया मेंअपना नाम रोशन कर दिया. 

दुनिया भर से  740 कॉलेज और 3000 यूनिवर्सिटी ने ऑस्कर अवार्ड में हिस्सा लिया. स्टूडेंट एकेडमी ऑस्कर अवार्ड के विनर भारत के छात्र ऋषभ राज जैन रहे .ऋषभ राज जैन ने अपनी पढ़ाई न्यू यॉर्क से की है.NDTV के मुताबिक ऋषभ राज जैन को अपनी फिल्म ’ ए ड्रीम कॉल्ड खुशी ’[Happiness] की डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में आती है.इस डॉक्यूमेंट्री मूवी के लिए ऋषभ राज जैन को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

यह फिल्म बांग्लादेशी की एक छात्र रोहांगी शरणार्थी के ऊपर लिखी गई थी. जो की कनाडा में पढ़ने का सपना देखती हैं.