बहुत सारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियां Home Insurance करती है। आप इनमे से किसी से भी पॉलिसी खरीद सकते हो। भारत की पंजीकृत जनरल बीमा कंपनियों की सूची देखने के लिए क्लिक करें। आप नजदीक की पसंदीदा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जाकर बीमा करवा सकते हैं या आप ऑनलाइन भी home insurance policy खरीद सकते हैं।
आप सीधा पसंदीदा बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर home insurance buy कर सकते हैं या आप इंश्योरेंस एग्रीगेटर वेबसाइट से पॉलिसी खरीद सकते हैं।
मेरी राय में Insurance aggregator website अच्छा विकल्प होता है बीमा खरीदने के लिए। क्योंकि ऐसी वेबसाइट में आपको अलग-अलग कंपनियों की प्रीमियम देखने को मिल जाते हैं। जो कंपनी आपको कम प्रीमियम में अच्छी सुविधाएं प्रदान करती हो आप उससे अपनी home insurance policy खरीद सकते हो।
कुछ कंपनियां बहुत कम home insurance policy premium पर पॉलिसी भेजती है लेकिन ऐसी कंपनियां बहुत कम लाभ देती हैं। उनमें बहुत सारे एक्सप्लोजंस होते हैं। इसीलिए पॉलिसी खरीदते वक्त यह भी देखें कि आपकी कंपनी कौन-कौन से इवेंट कवर कर रही है।