
Investment components के साथ आने वाले जीवन बीमा उत्पाद जैसे की यूनिट लिक प्लान के साथ में Partial Withdrawal नाम का कॉन्सेप्ट होता है।
What is Partial Withdrawal in Insurance?
दरअसल आपके द्वारा दिए गए Life Insurance Premium का कुछ हिस्सा बीमा कंपनी आपके लिए इन्वेस्ट करती है। जो की शेयर बाजार, गवर्नमेंट बॉन्ड जैसी स्कीमों में किया जाता है। कुछ देर बाद लगभग दो या तीन साल बाद आपके Life insurance investment portfolio में कुछ राशि जमा हो जाती है।
Insurance policy terms and conditions के आधार पर जरूरत पढ़ने पर आप जमा हुई राशि में से कुछ राशि को निकाल सकते हैं जिसको की Partial Withdrawal in Insurance कहा जाता है।
जब आप lock-in period तक अपना इंश्योरेंस प्रीमियम भरते रहते हैं तो उसके बाद आपकी बीमा कंपनी आपको आपकी जमा राशि का कुछ हिस्सा partial withdrawal के रूप में निकलवाने देती है।
इस तरह lock-in period के बाद अपनी जमा राशि में से कुछ हिस्सा निकलवाने को हम Partial Withdrawal कहते हैं। आमतौर पर 25% से 30% प्रतिशत तक का Insurance Partial Withdrawal किया जा सकता है।