Assignment in Insurance क्या है?

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Assignment in Insurance में आप अपनी insurance policy किसी और व्यक्ति के नाम पर कर देते हैं। जिससे की पॉलिसी पर कोई असर नहीं पड़ता और इसका sum insured भी वहीं रहता है जो पहले था बस पॉलिसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम हो जाती है। 

ज्यादातर policyholders को यह नहीं पता होता है कि वह अपनी पॉलिसी किसी और के नाम पर कर सकते हैं। यह बिल्कुल वैसा ही होता है जैसी अपनी जमीन किसी और के नाम पर कर देना। 

अगर आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो कि आपको पैसे देने के बदले आपकी पॉलिसी राइट्स मांगता है तो आप ऐसा कर सकते हैं।  इसमें आप Assignment in Insurance का उपयोग करके अपनी life insurance policy किसी और के नाम पर कर सकते हैं। Insurance terms and conditions के मुताबिक ऐसा किया जा सकता है।

बस आपको यह देखना है कि आपकी policy documents में insurance assignment का ऑप्शन उपलब्ध है या नहीं। ज्यादातर life insurance में यह ऑप्शन मिल जाता है।