ट्रैफिक लाइट में पीली लाइट का क्या मतलब होता है? - What does yellow light mean in traffic light?

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday


ट्रैफिक लाइट की खोज लंदन में 1868 को की गई थी.दक्षिण अफ्रीका में ट्रैफिक लाइट्स को रोबोट भी कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य है सड़क पर चलने वाले साधनों और चलने वाले लोगों को नियंत्रण में रखना.ट्रैफिक लाइट्स संकेत देने वाला ऐसा उपकरण है जो की सड़क पर आने जाने वाले लोगों कोयह दिखाता हैकी कब रुकना है और कब जाना है.

  • ट्रैफिक सिग्नल जिसे हम रोज देखते हैं ट्रैफिक सिग्नल में तीन रंग होते हैं लाल पीला हरा।
  • क्या आप जानते हैं की जब सिग्नल पर पीली लाइट होती है तो उसका क्या मतलब होता है।
  • ट्रैफिक सिग्नल पर लाल और हरे रंग का मतलब सभी लोग जनता हैं लाल रंग का मतलब है रुकना और हरे रंग का मतलब है चलना। 

चलिये जानते हैं कि सिग्नल पर पिली लाइट का क्या मतलब होता है। 

  • सबको पता होता है कि पिला रंग ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है।
  • पीले रंग का मतलब होता है कि आप अपनी ऊर्जा को इकठ्ठा कर ले और अपनी गाड़ी के इंजन को स्टार्ट कर जाने के लिए तैयार रहे।