बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा कमाते हैं यह टेलीविजन स्टार - This Television Star Earns more than Bollywood Actors
मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:

₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
कम नहीं है टेलीविजन की यह स्टार जो बॉलीवुड के एक्टर्स से ज्यादा कमा लेते हैं कितना चार्ज करते हैं 1 एपिसोड का यह स्टार चलिए देखते हैं।
हिना खान
हिना खान जो की टीवी सीरियल की एक जानी-मानी एक्ट्रेस है,का जन्म सन 1987में श्रीनगर मैं हुआ था.यह एक कश्मीरी मुस्लिम फैमिली से बिलॉन्ग करती है.इनके पिता का नाम असलम खान है.टीवी जगत में हिना खानस्टार प्लस पर आने वालासीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता से है अपने करियर की शुरुआत कीऔर वहीं से इनको कामयाबी मिली लोगों ने इस शो में हिना खान यानी की अक्षरा को बहुत प्रेम दिया.बिग बॉस में हिना खान की एंट्री के बादइस रियलिटी शो में भी लोगों ने हिना खान को बहुत ज्यादा पसंद किया थाऔर बिग बॉस की विनर रही थी हिना खान.
यह रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान ने 1 एपिसोड का करीब 1.20 लाख लिया वहीं बिग बॉस की सफलता के बाद हिना खान ने मैं सीरियल कसौटी जिंदगी में 1 एपिसोड का लगभग 2.5 करोड़ रुपए चार्ज किया था। मोहित रैना
दिव्यंका त्रिपाठी टीवी सीरियल की एक फेमस एक्टर्स है.जिसकी क्यूटनेस के दीवाने सभी हैं.दिव्यंका त्रिपाठी का जन्म सन 1962 में भोपाल ‘मध्य प्रदेश’ में हुआ था उनकी शिक्षा भी भोपाल से ही हुई है.दिव्यंका त्रिपाठी ने 2003 मेंमिस ब्यूटीफुल स्केच का अवार्ड जीता था.दिव्यंका त्रिपाठी कोज़ी टीवी पर आने वालेशो बनू मैं तेरी दुल्हन से सबसे बड़ी सफलता मिली थी.
आज बहुत दुख की बात है कि हिना खान को एक घातक बीमारी ने जा कर लिया है उनका ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही है.सूत्रों के मुताबिक हिना खान का ट्रीटमेंट चल रहा है.और काफी हद तक उनकी सेहत में सुधार आया है और जल्दी ही हिना खान फिर से अपने करियर की शुरुआत करेंगे.
मोहित रैना
मोहित रैना टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता हैइनका जन्मजम्मू में एक कश्मीरी पंडित के घर सन 1962 में हुआ था.उन्होंने स्कूलिंगजम्मू से ही पूरी की है.मोहित राणा ने अपने करियर की शुरुआत अंतरिक्ष सीरियल से शुरू की.मोहित रैना नेफिल्म10 सर्जिकल स्ट्राइक जो की 2019 में रिलीज हुई थी उसमें मेजर करण कश्यप की भूमिका निभाई थी.
मोहित रैना जोकि प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल देवों के देव महादेव में महादेव का किरदार निभाने के लिए 1 एपिसोड का लगभग 1 लाख तक चार्ज करते हैं।
दिव्यंका त्रिपाठी
दिव्यंका त्रिपाठी टीवी सीरियल की एक फेमस एक्टर्स है.जिसकी क्यूटनेस के दीवाने सभी हैं.दिव्यंका त्रिपाठी का जन्म सन 1962 में भोपाल ‘मध्य प्रदेश’ में हुआ था उनकी शिक्षा भी भोपाल से ही हुई है.दिव्यंका त्रिपाठी ने 2003 मेंमिस ब्यूटीफुल स्केच का अवार्ड जीता था.दिव्यंका त्रिपाठी कोज़ी टीवी पर आने वालेशो बनू मैं तेरी दुल्हन से सबसे बड़ी सफलता मिली थी.
प्रसिद्ध बहू एक मां का किरदार निभाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी 1 एपिसोड का लगभग 80000 से लेकर 1लाख तक चार्ज करती है।
शिवांगी जोशी का जन्मसन 1998 मेंदेहरादून में हुआऔर उनकी स्कूलिंग भी देहरादून से हीहुई है.शिवांगी जोशी ने कम उम्र में हीइतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली.शिवांगी जोशी ने अपनेकरियर की शुरुआत 2013 में सीरियल खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से शुरू किया था.शिवांगी जोशी को सबसे बड़ी सफलता यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया का रोल करने से मिली इसी सीरियल से पूरे भारत में लोग शिवांगी जोशी को जानने लगे.अच्छी खासी फीस चार्ज करती है शिवांगी जोशी जो कि अपने लुक्स और फैशन से भी जाने जाती है.
शिवांगी जोशी
शिवांगी जोशी का जन्मसन 1998 मेंदेहरादून में हुआऔर उनकी स्कूलिंग भी देहरादून से हीहुई है.शिवांगी जोशी ने कम उम्र में हीइतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली.शिवांगी जोशी ने अपनेकरियर की शुरुआत 2013 में सीरियल खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ से शुरू किया था.शिवांगी जोशी को सबसे बड़ी सफलता यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया का रोल करने से मिली इसी सीरियल से पूरे भारत में लोग शिवांगी जोशी को जानने लगे.अच्छी खासी फीस चार्ज करती है शिवांगी जोशी जो कि अपने लुक्स और फैशन से भी जाने जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 इन्होंने हर एपिसोड के लिए10 लाख रुपये तक चार्ज किए थे।
रूपाली गांगुली
टीवी सीरियल की दुनिया में अच्छी मां अच्छी बहू की बात की जाए तो अनुपमा को कैसे पीछे छोड़ सकते हैं.रूपाली गांगुली का जन्म1977 में कोलकाता के शहर में बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था.रूपाली गांगुली ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआतअपने पिता की फिल्म ‘साहिब’ से की थी और तब यह मात्र 7 साल की थी.टीवी सीरियल संजीवनी ,साराभाई वर्सेस साराभाई में काम किया.रूपाली गांगुली ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 2 में भी भाग लिया था.
रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल 1 एपिसोड का 80000 से लेकर 1.10 लाख तक चार्ज करती है। रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल 1 एपिसोड का 80000 से लेकर 1.10 लाख तक चार्ज करती है।
करण पटेल का जन्म1983 में कोलकाता शहर में हुआ था.करण पटेल नेअपनी करियर की शुरुआत सीरियल ‘कस्तूरी’ से की थी जो की एक फेमस सीरियल था इसके बाद करण पटेल नेऔर भी काफी फेमस सीरियल जैसे कहानी घर घर की,कसौटी जिंदगी की, कसम से में काम किया हुआ है.इसके साथ-साथ करण पटेल ने रियलिटी शो जैसे झलक दिखला जा ,खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया थायह एक सफल अभिनेता है.एकता कपूर के शो कहानी घर घर की से मशहूर हुए.
करण पटेल
करण पटेल का जन्म1983 में कोलकाता शहर में हुआ था.करण पटेल नेअपनी करियर की शुरुआत सीरियल ‘कस्तूरी’ से की थी जो की एक फेमस सीरियल था इसके बाद करण पटेल नेऔर भी काफी फेमस सीरियल जैसे कहानी घर घर की,कसौटी जिंदगी की, कसम से में काम किया हुआ है.इसके साथ-साथ करण पटेल ने रियलिटी शो जैसे झलक दिखला जा ,खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया थायह एक सफल अभिनेता है.एकता कपूर के शो कहानी घर घर की से मशहूर हुए.
करण पटेल जिन्होंने दिव्यंका त्रिपाठी के साथ मोहब्बतें सीरियल में धूम मचाई 1 एपिसोड का 1 लाख 1.30 तक लेते थे।