सालों बाद कमबैक करने पर मिली निराशा इन अभिनेत्रियों को - These Actresses were Disappointed on Making a Comeback After Years

टीवी सीरियल में बहुत सारे ऐसी अभिनेत्रियां जो अपना एक मॉडलिंग और एक्टिंग का सपना लेकर आती है.कुछ सीरियल करने पर उनको सफलता मिल जाती है पर उसके बाद उनकोअच्छी कामयाबी नहीं मिल पाती है.इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी अभिनेत्री को देखेंगे जिन्होंने कम बैक किया पर अपना सिक्का नहीं जमा पाई टेलीविजन पर.
परिधि शर्मा
जोधा अकबर से पहचान बनाने वाली यह अभिनेत्री योद्धा का किरदार निभाकर अक्सर चर्चा में बनी रहती थी।परिधि शर्मा का जन्म 1987 में इंदौर शहर में हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘तेरे मेरे सपने’ सीरियल से की थी.
2 साल की ब्रेक के बाद परिधि शर्मा ने टीवी शो ’पटियाला बेब्स’ कमबैक किया लेकिन इसमें इनको सफलता नहीं मिल पाई.इस शो को टीआरपी ना मिलने के कारण जल्दी ही बंद कर दिया गया.
दीपिका कक्कड़
‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया दीपिका कक्कड़ ने।दीपिका कक्कड़ का जन्म 1986 को पुणे शहर में हुआ था इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘ससुराल सिमर का’ से की की. दीपिका कक्कड़ ने रियलिटी शो बिग बॉस 18 मे ट्रॉफी जीत कर अलग पहचान बना ली .दीपिका कक्कड़ ने झलक दिखलाजा 8 में भी हिस्सा लिया था.
इस सीरियल के बाद ‘कहां तुम कहां हम’ से टेलीविजन पर दोबारा वापसी की पर कुछ खास दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई दीपिका कक्कड़।
सुकृति कांडपाल
संस्कृति कांडपालभारतीय टेलीविजन की एक एक्टर और मॉडल है इन्होंने अपने करियर का अभिनय 2007 में ‘जर्सी नंबर10’ सीरियल से शुरू किया.उसके बाद संस्कृति कांडपाल ने 2011 में रोमांटिक थ्रिलर’प्यार की एक कहानी’ में पिया का रोल निभाया था यहां से इनको बहुत सारी सफलता मिली.
लंबे समय की ब्रेक के बाद सुकृति कांडपाल ने टीवी शो ‘स्टोरी ऑफ नाइन मंथ्स’ से दोबारा शुरुआत की पर कुछ खास नहीं कर पाई।
जूही परमार
जूही परमार का जन्म 1980 को उज्जैन मध्य प्रदेश में हुआ था.2003 में जूही परमार ने मिस राजस्थान सौंदर्य प्प्रतियोगिता जीती.जूही परमार जिन्होंने ‘कुमकुम’ सीरियल से अपनी करियर की शुरुआत की और लोगों के दिलों में अपनी ऐसी शॉप छोड़ी कि आज भी लोग इनको कुमकुम के नाम से जानते हैं। यह सीरियल स्टार प्लस पर काफी लंबे समय तक चला था.
लंबे समय के बाद यह टेलीविजन शो मां संतोषी मैं नजर आई पर सीरियल में यह कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।