
एक अच्छी मां, अच्छी पत्नी, अच्छी बहू का किरदार निभाने वाली अनुपमा असल जिंदगी में अपना जीवन कैसे व्यतीत करती है आइए जानते हैं।
परिचय
अनुपमा का किरदार निभाने वाली इस अभिनेत्री का नाम रूपाली गांगुली है इनका जन्म 5 अप्रैल 1977 में पश्चिम बंगाल कोलकाता शहर में हुआ था।रूपाली गांगुली केपिता का नाम अनिल गांगुली है जो की एक निर्देशक और पटकथा लेखक हैं.
करियर
रूपाली गांगुली ने 7 वर्ष की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। इन्होंने अपना पहला अभिनय मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘साहेब’ मैं किया था।रूपाली गांगुली नेटीवी सीरियल में कदम रखा तो उन्होंने स्टार प्लस केशो ‘संजीवनी’ में किरदार निभाया.उसके बाद ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में भी इन्होंने रोल प्ले किया.
रूपाली गांगुली मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 1 के कंटेस्टेंट रह चुकी है।वह 10 में सप्ताह में घर से बाहर हो गई थी. रूपाली गांगुली कलर्स टीवीपर आने वाले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 2 में भी भाग लिया था. रूपाली गांगुली को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता ‘अनुपम’ सीरियल जो की स्टार प्लस पर आता हैइसमें रूपाली गांगुली ने अनुपमा का रोल निभाया है से मिली. अनुपम सीरियलइतना ज्यादा फेमस हुआ कि पूरे भारत केघर-घर में लोग इसकोबहुत पसंद करते हैं.
रूपाली गांगुली की शादी बिजनेसमैन अश्विनी के वर्मा के साथ 13 फरवरी 2013 को हुई थी।रूपाली गांगुली और अश्विनी के वर्मा का एक बेटा है जिसका नाम रुद्राक्ष वर्मा है जिसका जन्म 25 अगस्त 2015 को हुआ था।
नेट वर्थ
यह अभिनेत्री 1 एपिसोड का 80000 रुपए लेती है इनके पास लगभग 15 करोड़ की संपत्ति मानी जाती है।
रूपाली गांगुली एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसविमैन भी है यह मुंबई में एडवरटाइजिंग बिजनेस एजेंसी चलाती है जो इन्होंने साल 2000 में शुरू की थी।