मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:

₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
रोज मरा की जिंदगी में मानसिक तनाव, टेंशन, नींद ना आना जैसी समस्याओं के कारण व्यक्ति को माइग्रेन होना बहुत ही आम बात हो गई है.
माइग्रेन एक ऐसी बीमारी है.जिसके कारण सर के एक तरफ भाग में गंभीर दर्द होता है. यह आमतौर पर 5 घंटे तक चलता रहता है. अगर प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ गई हो तो बहुत दिनों तक भी इससे जूझना पड़ता है. हालांकि माइग्रेन का कोई भी इलाज नहीं होता है. परंतु इससे होने वाली सर दर्द को कुछ घरेलू उपचार से काफी हद तक काम किया जा सकता है. माइग्रेन के दर्द के कारण मतली होना जा कई बार उल्टी आ जाना से परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इस आर्टिकल में हम यह देखेंगे कि ऐसा कौन सा उपचार है जो की माइग्रेन की इस गंभीर सर दर्द को हटाने में मदद कर सकता है.
आप लोगों को जानकर आश्चर्य होगा कि शिरीष [Albizia lebbeck] का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जो आपकी यह समस्या को दूर करने में लाभदायक साबित हो सकता है.
- माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति शिरीष के पौधे को औषधि के रूप में प्रयोग करके काफी लाभ उठा सकते हैं.
- माइग्रेन से पीड़ित मरीज को शिरीष की जड़ और फल की एक या दो बूंदें नाक में डालने से उनकी एक हिस्से के सर दर्द में काफी हद तक आराम मिल सकता है.
- माइग्रेन में असहनीय सर दर्द होता है जिसकी वजह से ब्रेन हेमरेज या लकवा होने की समस्या भी बनी रहती है.
- शिरीष के पौधे से इस दर्द को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है शिरीष का पौधा आमतौर पर कहीं भी मौजूद होता है.