गंगा मैया से लेकर सीरियल ‘धीरे-धीरे से’ तक रीना कपूर का सफर - Reena Kapoor's journey from Ganga Maiya to serial 'Dara-Dara Se

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Reena Kapoor's journey from Ganga Maiya to serial 'Dara-Dara Se'

सागर आर्ट प्रोडक्शन कंपनी द्वारा रिलीज किया गया सीरियल ‘गंगा मैया’ जो 1997 आपको डीडी नेशनल पर रिलीज किया गया था.इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाई थी Reena Kapoor  ने इनकी एक्टिंग को लोगों ने खूबसूरत रहा था.पर क्या आप लोग जानते हैं कि अभी रीना कपूर कहां है और क्या कर रही है चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं.

अभिनेत्री रीना कपूर का जन्म 17 मार्च को दिल्ली में हुआ था इनकी शिक्षा और पालन-पोषण दिल्ली से ही  पूरा हुआ।

अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आने वाले धार्मिक सीरियल गंगा मैया से किया था जिसमें इन्होंने मां गंगा का किरदार निभाया था। 

इसके बाद रीना कपूर ने और भी धार्मिक धारावाहिक जैसे 2000 में विष्णु पुराण में इन्होंने माता सीता का किरदार और जय महालक्ष्मी और राधा कृष्ण सीरियल में अभिनय किया है.

उसके बाद रीना कपूर को लोगों ने 2005 में आए धारावाहिक वो रहने वाली महलों मैं रानी का किरदार निभाकर लोगों के के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 

रीना कपूर ने इंडस्ट्री को छोड़कर 2005 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर करण नजर से शादी की।

रीना कपूर ने अभी सीरियल ‘धीरे धीरे से’ में भावना शास्त्री का किरदार निभा रही हैं इस किरदार में भी लोग इनको काफी पसंद कर रहे हैं।

एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया के ऊपर भी काफी एक्टिव रहते हैं रीना कपूर आए दिन अपनी फोटोज वीडियोस फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।