Netflix की दिल दहलाने वाली Crime Thriller Movies - Famous Crime Thriller Movies on Netflix

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Famous Crime Thriller Movies on Netflix

आजकल सिनेमा घर से ज्यादा लोग OTT प्लेटफॉर्म पर Movies  रिलीज होने का इंतजार करते हैं. Netflix एक ऐसाप्लेटफॉर्म है जहां पर सुपरहिट मूवीस और सीरीज रिलीज की जाती है.अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन है तो Netflix की इन क्राईम थ्रिलर मूवी में आपको काफी सारा Suspens और जबरदस्त Twist देखने को मिलेंगे.इसके साथ-साथ भारतीयों को Hollywood मूवीस देखने में भी बहुत ही आसानी हो गई है इस प्लेटफार्म पर. आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे कि Netflix की 3 फेमस Crime Thriller Movies जिनको लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है. 

Famous Crime Thriller Movies on Netflix

Sector 36

Netflix पर 2024 पर रिलीज हुई ‘Sector 36’ फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया.यह फिल्म एकरियल कहानी पर आधारित हैयह मूवीनोएडा के निठारी में हुए19 लोगों की हत्याऔर रेप के ऊपर आधारित है आरोपी ‘सुरेंद्र कोहली’ पर इंसानी मांस खाने का भी आरोप लगाया गया था.यह एक क्राईम थ्रिलर मूवी है.जिन लोगों को crime Thriller मूवीज पसंद है.उनको एक बार यह मूवी जरूर देखनी चाहिए. इस क्राईम थ्रिलर मूवी में फेमस अभिनेता ‘विक्रांत मेस्सी और दीपक डोबरियाल’ ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह मूवी Netflix की फेमस Crime Thriller Movies में से एक है. 

Mrs. Serial Killer 

 जैकलीन फर्नांडीज, मोहित रैना और मनोज बाजपेयी की फिल्म मिस्टर सीरियल किलर भी दिल दहलाने वाली फिल्म है.यह फिल्म एक पत्नी पर आधारित है जो कि अपने पति को बेगुनाह साबित करने के लिए कई मर्डर करती है जबकि उसके पति को भी कई सारे हत्याकांड में जेल के अंदर डाला गया था. इस Crime Thriller Movies की स्टोरी को भी लोगों ने बेहद पसंद किया.यह फिल्म 2020 में Netflix पर रिलीज की गई थी. 

Murder Mubarak

मर्डर मुबारक फिल्म Netflix Platform पर15 मार्च 2024 को रिलीज की गई थी. इस मूवी में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर,  किसका चोपड़ा, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा नेअपनी मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म की स्टोरी में जबरदस्त Twist देखने को मिलेंगे. मर्डर मुबारक मूवी को भारत के लोगों ने बेहद पसंद किया. जिन लोगों को क्राइम स्टोरी पसंद है उनको यह मूवी अवश्य देखनी चाहिए.