करोड़ों की संपत्ति लग्जरी लाइफ जीते हैं केजीएफ के रॉकी भाई - Net worth Of KGF Rockey Bhai

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

केजीएफ की रॉकी भाई को भला को नहीं जानता है.यह साउथ इंडियन के नामी अभिनेताओं में से एक है.केजीएफ की रॉकी भाई का नाम यश है.इन्होंने केजीएफ मूवी से अपना कैरियर इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया कि भारतवर्ष में अपना नाम इन्होंने रोशन कर दिया.साउथ इंडिया के साथ-साथ इनको नॉर्थ इंडिया में भी लोग बहुत पसंद करते हैं. इतना नाम और शोहरत कमाने के बाद भी रॉकी भाई बहुत ही सिंपल जिंदगी भाई जीते हैं अपने परिवार के साथ.आज इस आर्टिकल में रॉकी भाई की लग्जरी लाइफ और संपत्ति के बारे में जानते हैं.


100 ₹ से अपना फ़िल्मी करियर शुरुआत करने वाले रॉकी भाई आज करोड़ों की संपत्ति लग्जरी गाड़ियों के मालिक है. रॉकी भाई कन्नड़ इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक है.

रॉकी भाई का असली नाम नवीन गौड़ है.इनका जन्म 8 जनवरी 1986 में कर्नाटक में हुआ था.इनके पिताका नाम अरुण कुमार है जो कि कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में बेंगलुरु में बीएमसी सर्विस के बस ड्राइवर है.और उनकी मां एक ग्रहणी है.रिपोर्ट्स की माने तो इतने बड़े अभिनेता के पिता होने के बाद भी अरुण कुमार ने अपना काम नहीं छोड़ाऔर वह अभी भी बस चलाते हैं.

यश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म मोगिना मानसू से शुरू की थी.जिसमेंइस उनके अपोजिट राधिका पंडित थी.लेकिन यश को सबसे बड़ी सफलता केजीएफ के रिलीज होने के बाद मिली.केजीएफ की बड़ी सफलता के बाद इन्होंने बेंगलुरु के पोर्श एरिया में प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में में एक शानदार डुप्लेक्स घर खरीदा इस आलीशान घर की कीमत लगभग 500 करोड रुपए तक बताई जाती है.इसका नाम उन्होंने ‘विंटर मीनार; के नाम से रखा.केजीएफ की सफलता के बाद यश की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बॉलीवुड से भी इनको फिल्मी ऑफर आने लग गए. 

रॉकी भाई ने कन्नड़ अभिनेत्री जिनके साथ इन्होंने अपनी फिल्मी दुनिया की शुरुआत की राधिका पंडित को ही अपने जीवन संगिनी बनाया और 2016 में गोवा मेंशादी कर ली.अभी इनके दो बच्चे हैं.

रॉकी भाई की बात की जाए तो यह महंगी गाड़ियों के बहुत शौकीन है.इनके पास ऑडी Q7 ,रेंज रोवर,मर्सिडीज़ जैसी लक्जरी महंगी गाड़ियां है.

₹100 से अपना फ़िल्मी करियर शुरुआत करने वाले रॉकी भाई की नेटवर्थ की बात की जाए तो मीडिया के मुताबिक इनकी नेटवर्थ 7 मिलियन से भी ज्यादा है.