मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:

₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
आजकल की व्यस्त जीवन शैली की वजह से हमें नींद ना आने की समस्या अक्सर रहती हैअगरसोने से पहले दो-तीन घंटे कोशिश करने के बाद भी अच्छी नींद नहीं आती है. तो इस उपाय को करने सेआपकी यह समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि ऐसा कौन सा उपाय है जो आपके लिए अच्छी नींद ला सकता है.
इस दौर की रोज-रोज की भाग दौड़, काम के प्रेशर की वजह से अक्सर हमारा दिमाग शांत रूप से काम नहीं करता है. इसका सीधा-सीधा असर हमारी नींद पर पड़ता है. जब भी हम रात को सोने के लिए जाते हैं तो हमारा दिमाग शांत नहीं रहता है कुछ ना कुछ सोचता ही रहता है. जिससे कि मन बेचैन हो जाता है और नींद भी अच्छे से नहीं आती है और नींद पूरी ना होना होने के कारण हमारा पूरा दिन खराब जाता है.
- रात को सोने से पहले पैरों के तलवे पर नारियल के तेल से 5 मिनट तक मालिश करें.
- इस उपाय को रोज रात को सिर्फ हो 7 दिन के लिए करके देखिए आपकोनींद ना आने की समस्या से राहत मिल सकती है.
- फायदा होने पर इस विधि को नियमित रूप सेजारी रख सकते हैं.
- इस विधि को करने का कोई भी नुकसान नहीं होता है.