शादी के बाद बॉलीवुड को किया अलविदा इन एक्टर्स ने - Left Bollywood After Marriage

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

बहुत से चेहरे अपना सपना लेकर मुंबई आते हैं..बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए पर उन सब में से कुछ ही ऐसे चेहरे होते हैं.जो बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाते हैं.


बहुत सी ऐसी फिल्म एक्टर्स है.जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना खूब नाम और शोहरत अपने दम पर कमाई इन एक्ट्रेस की एक्टिंग ने पूरी दुनिया में काफी धूम मचाई पर शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने पूरी तरह से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.ऐसा क्या हुआ इनके साथ जो इन्होंने शादी के बाद अपना कैरियर ही बर्बाद कर लिया और बॉलीवुड की शान शौकत भरी जिंदगी को अलविदा कह कह कर दिया औरअपनी गृहस्तीपर ध्यान देने लगी.

ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बीवी ट्विंकल खन्नाकी बात की जाए तो यह एक मशहूर अभिनेत्री राजेश खन्ना की बेटी है. ट्विंकल खन्ना को बॉलीवुड की शान शौकत विरासत में ही मिलीट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्म की शुरुआत साल 1995 में बरसात फिल्म से की.जिसमें उनके अपोजिट साइड पर बॉबी देओल थे.ट्विंकल खन्ना ने कई ने बॉलीवुड को कई सारी फिल्में दी हालां कि ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में अपना ज्यादा नाम नहीं कमा पाई.और वही 2001 में जहां इन्होंने अक्षय कुमार के साथ शादी की तो पूरी तरह बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.

करिश्मा कपूर

कपूर खानदान की चुलबुली बेटी करिश्मा कपूर इनकी माता-पिता दादा तक ने बॉलीवुड पर राज किया तो उनके बच्चे भला कैसे पीछे रह सकते थे.करिश्मा कपूर ने फिल्म जगत में अपना पर रखा और धूम मचा दी.कपूर खानदान की किसी भी बेटी या बहूने फिल्म इंडस्ट्री में प्यार नहीं रखा यहां तक की शादी हो जाने के बाद करिश्मा कपूर की मां ने भी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.वही करिश्मा कपूर जब बॉलीवुड में आई तो अपने चुलबुले अंदाज और इतनी सारी हिट फिल्में देखकर बन गई बॉलिवुड की फेमस एक्टर्स.कहा जाता है कि बच्चन परिवार के वारिस अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई हो गई थी .पर फैमिली के मनमुटाव के कारण यह रिश्ता टूट गया था उसके बाद 2003 में करिश्मा कपूर ने एक मशहूर उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली.और बॉलीवुड को अलविदा कर दिया.हालांकि इनका रिश्ता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया.और दो बच्चों के बाद इनका तलाक हो गया पर करिश्मा कपूर बॉलीवुड में कम बैक नहीं किया.परंतुअभी भी करिश्मा कपूर सोशल मीडिया और और अपने फैशन के जलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है.