हरसिंगार [Jasmine] पौधे को पुराने समय से आयुर्वेदिक औषधियां बनानेके लिए किया जाता है. यह हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. इन फूलों की सुगंध जितनी अच्छी होती है उतनी ही इसको खाने से हमारे शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं. हरसिंगार के फूलों, बीजों और शॉल को आयुर्वेदिक औषधि बनाने के लिए Use किया जाता है. हरसिंगार के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है. इस आर्टिकल में आज हम यह जानेंगे कि हरसिंगार से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
साइटिका के दर्द के लिए है लाभदायक ( For Sciatica Pain )
आजकल के समय में साइटिका की समस्या बहुत ही आम हो गई है. जो लोग साइटिका के दर्द से पीड़ित है. उन लोगों के लिए हरसिंगार पौधे के फूल बहुत ही असरदार काम करता है.हरसिंगार के फूलों की तीन-चार पत्तियों को उबालकर रोजाना खाली पेट पीने से साइटिका की दर्द में काफी हद तक सुधार आ सकता है.
जोड़ों के दर्द के लिए ( For Bones Pain )
आयुर्वेद के मुताबिक हरसिंगार का पौधा दर्द के लिएअति उत्तम माना जाता है.हरसिंगार पत्तियों का काढ़ा बनाकर रोजाना पीने से जोड़ों का दर्द कमर का दर्द घुटनों का दर्द आदि में काफी हद तक आराम मिल सकता है.हरसिंगार के पौधे कोआयुर्वेद में कई सारी औषधीय बनाने के लिए किया जाता है. हरसिंगार के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैंजो हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं.
बुखार खांसी को कर दूर ( For Fiver And Cold )
मौसम बदलने पर अधिकतर लोगों को बुखार जुकाम खांसी जैसी समस्याएं हो जाती हैं. इन सारी समस्याओं को आयुर्वेद से ठीक किया जा सकता है. आयुर्वेद के मुताबिक बुखार खांसी जुकाम जैसी बीमारियों के लिए हरसिंगार का पौधा अति उत्तम माना गया है.हरसिंगार की पत्तियों का सेवन करने से बुखार, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां दूर की जा सकती है.