क्या Health Insurance Claim from Two Companies मिल सकता है

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Health Insurance का मकसद दुर्घटना या बीमारी की वजह से होने वाले खर्चे की भरपाई करना होता है या इंश्योर्ड की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को सम इंश्योर्ड देना होता है। बीमा विशेषज्ञों के द्वारा किसी को भी दो बीमा कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का सुझाव नहीं दिया जाता है। क्योंकि आमतौर पर एक समय पर Health Insurance Claim from Two Companies नहीं लिया जा सकता।

लेकिन कुछ निर्धारित स्थितियां होती है जिनमें दो बीमा कंपनियों से Health Insurance Claim किया जा सकता है। तो आज के इस पोस्ट में हम यही देखेंगे कि किन स्थितियों में हम Health Insurance Claim from Two Companies ले सकते हैं और किन स्थितियों में ऐसा नहीं किया जा सकता। और साथ ही में हम इस विषय से संबंधित कुछ आम पूछे जाने वाले सवाल और जवाब भी देखेंगे।

Can We Claim Health Insurance from Two Companies

Can We Claim Health Insurance from Two Companies?

दुर्घटना या बीमारी की वजह से अस्पताल में होने वाले इलाज का खर्चा जब एक पॉलिसी के सम इंश्योर्ड से बढ़ जाता है तो बाकी की बची रकम के लिए दूसरी पॉलिसी से Health Insurance Claim लिया जा सकता है।

चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए जॉन के पास दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है। एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम का सम इंश्योर्ड 5 लाख है और दूसरी का 3 लाख। अभी बीमारी की वजह से जॉन को हॉस्पिटल में दाखिल होना पड़ा। अभी जैसे कि जॉन के पास दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है तो पहले तो जॉन के पास यह अधिकार है कि वह किस Health Insurance Policy से claim लेना चाहेगा।

स्वभाविक है कि वह 5 लाख वाली पॉलिसी से दावा करेगा। अब अस्पताल में पूरे इलाज का खर्चा 7 लाख बना है। लेकिन जिस Health Insurance Policy से उसने क्लेम किया है उसका अधिकतम सम इंश्योर्ड 5 लाख है तो अभी बाकी की बचती रकम के लिए जॉन दूसरी कंपनी से क्लेम राशि लेने के लिए उत्तरदाई बन जाता है।

यहां पर ध्यान दें कि जितना इलाज का खर्चा हुआ है उतने के लिए ही क्लेम किया जा सकता है।

कब Health Insurance Claim from Two Companies नहीं लिया जा सकता?

बीमाधारक की मृत्यु की स्थिति में अगर पॉलिसी में डेथ बेनिफिट है तो नॉमिनी सिर्फ एक पॉलिसी से ही दावा ले सकता है। दो बीमा कंपनियों से Health Insurance Death Benefits नहीं लिए जा सकते।

इसे भी हम उदाहरण दे समझ सकते हैं जैसे कि ऊपर दी उदाहरण में जॉन के पास दो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है और मान लीजिए उन पॉलिसियों में उसने अपनी पत्नी को नॉमिनी रखा है। अभी किसी कारणवश जॉन की मृत्यु हो जाती है और उस मृत्यु की घटना को पॉलिसी द्वारा कवर किया जाता है।

तो इस स्थिति में जॉन की पत्नी जो कि नॉमिनी है insurance claim कर सकती है। लेकिन वह एक ही पॉलिसी से फायदा ले सकती है। यह उस पर निर्भर करता है कि वह 5 लाख वाली पॉलिसी से क्लेम करना चाहती है या 3 लाख वाली से।

Health Insurance Claim from Two Companies से संबंधित कुछ पूछे जाने वाले सवाल और जवाब

क्या नियमों के मुताबिक Claim from Two Health Insurance Companies लिया जा सकता है?

जी हां! Claim from Two Health Insurance Companies लिया जा सकता है लेकिन जैसे कि ऊपर बताया गया है कि क्लेम क्षतिपूर्ति तक ही सीमित रहता है।

क्या बीमाधारक की मृत्यु की स्थिति में Health Insurance Death Benefits किए जा सकते हैं?

नहीं, ऐसा नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में नॉमिनी के पास जैसे कि ऊपर बताया गया है यह अधिकार होता है कि वह किस Health Insurance Death Benefits लेना चाहता है। लेकिन नियमों के मुताबिक वह दोनों से ऐसे लाभ प्राप्त नहीं कर सकता।