Bollywood में कुछ ऐसी एक्टर्स है जिन्होंने सिंगल रहते हुए अपने बच्चों कीअच्छी परवरिश ही नहीं बल्कि उनको एक लग्जरी दी.Film Industry मे भी काफी नाम बना चुकी है यह हस्तियां. परंतु इन्होंने अपने बच्चों को सिंगल रहते हुए अपने बच्चों की जिम्मेदारी को निभाना बहुत ही मुश्किल काम होता है. चाहे वह male हो याFemale. आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि बॉलीवुड की ऐसी कौन सी Famous हस्तियां है जिन्होंने अपने बच्चों की जिम्मेदारी को खूब अच्छे तरीके से निभाया.
Sushmita Sen
सुष्मिता सेन इंडिया की पहली Miss Universe Sushmita Sen बॉलीवुड की एक सिंगल मदर है.मात्र 24साल की उम्र में सुष्मिता सेन ने सन 2000 को अपनी पहली बेटी रैनी को गोद लिया था और फिर 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया दोनों बेटियों की परवरिश सुष्मिता सेन ने बहुत अच्छे से की है और अपनी जिम्मेदारी को खूब अच्छे तरीके से निभाया.
Karishma Kapoor
बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर भी एक सिंगल मदर है. 2003 में करिश्मा कपूर की शादी मशहूर उद्योगपति संजय कपूर से हुई थी. इनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है परंतु उनकी शादी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और इनका तलाक हो गया. करिश्मा कपूर ने अपने बच्चों की जिम्मेदारी अकेले ही अपने कंधों पर उठाई और उनको एक अच्छी परवरिश थी.
Raveena Tondon
रवीना टंडन बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं
जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी सुपरहिट फिल्में देकर काफी नाम और फेम कमाया. रवीना टंडन ने अपनी शादी से पहले ही 1995 में दो बेटियों को गोद ले लियाऔर उनकी परवरिश अकेले ही की उसके बाद 2004 में रवीना टंडन ने शादी की और उनके दो बच्चे हुए.
Amrita Singh
अमृता सिंह ने 1991 में अपनी मां की तरफ से चचेरे भाई Saif Ali Khan जो कि बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है से शादी कर ली. अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान है. हालां कि इन दोनों की शादी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 2004 में इनका तलाक हो गया था उसके बाद से अमृता सिंह ने अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही की.
Pooja Bedi
पूजा बेदी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेता अभिनेत्री हैं पूजा बेदी ने बॉलीवुड को कई सारी हिट फिल्में दी है1994 में इन्होंने शादी की और उनके दो बच्चे हुए उसके बाद 2003 में इनका तलाक हो गयात तलाक के बाद पूजा बेदी ने अपने दोनों बच्चों की प्रवेश अपने दम पर की.