Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है इस तारीख को - Start Big Billion Sale On Amazon and Flipkart

दोस्तों आप सब जानते हैं कि आज की इस व्यस्त जिंदगी में तमाम लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं.इसके ढेर सारे फायदे होते हैं.ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भारत के सबसे बड़े प्लेटफार्म Flipkart और Amazon से लोग शॉपिंग करके बहुत सारे लाभ उठाते हैं.हर साल Flipkart और Amazon पर Big Billion Sale लगती है.जिसे लोग पूरा साल बेसब्री से इंतजार करते हैं.Big Billion Sale में लोग लाभ उठाते हैं.तो आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि Big Billion Sale कब से स्टार्ट होने जा रही है.और इसके इसमें लोगों को क्या-क्या डिस्काउंट मिल सकते हैं.
आप सभी लोग जानते हैं कि अगस्त से भारत के त्यौहार शुरू हो जाते हैं.इन्हीं सब मेंलोग भर भर के शॉपिंग करते हैंइसी सीजन में Flipkart और Amazon जैसे बड़े प्लेटफार्म Big Billion Sale स्टार्ट कर देते हैं जो की काफी टाइम तक चलती रहती है.इसमें कस्टमर को फर्नीचर, लैपटॉप्स गैजेट्स, कपड़ेऔर भी बहुत सी चीजों में लाभ उठाने का मौका मिलता है.
Big Billion Day Sale[ Flipkart ]
दोस्तों Flipkart Big Billion Day Sale 27 सितंबर 2014 को शुरू होने जा रही है.
Great Indian festival [amazon]
दोस्तों 27 सितंबर 2024 को शुरू होने जा रही है Amazon की Big Billion Sale जिसमें आप हर चीज हर चीज पर काफी सारा डिस्काउंट पा सकते हैं.जिन लोगों के पास Amazon प्राइम की मेंबरशिप है उनको एक दिन पहले मौका मिलेगा जाने 26 सितंबर को उनको अमेजॉन की Big Billion Sale में एंट्री मिल जाएगी.चलिए देखते हैं कौन-कौन सी ऐसी चीज हैं जिनमें आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है.
फैशन एंड ब्यूटी
दोस्तों हर एक लड़की के लिए फैशन और ब्यूटी के गैजेट्स बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं .और Big Billion Sale में इनको ब्यूटी एंड फैशन में काफी सारा डिस्काउंट मिलेगा .मात्र ₹9 से शुरू होकर ₹50 तक आपको डील्स मिल सकती है. इस सेल में कपड़ों से लेकर ब्यूटी गैजेट जैसे लिपस्टिक,नेल पेंट्स,मेकअप का सामान इन सब में बहुत से ऑफर मिल सकते हैं.
Smartphones
27 सितंबर 2024में शुरूहोने वाली Big Billion Sale में आपको Samsung ultra, One plus, I Phone, Realme, Vivo, Oppo स्मार्टफोंस में ढेर सारा डिस्काउंट ऑफर मिल सकता हैऔर इसके साथ-साथ अगर आप लोग EMI करवाना चाहते हैं तो वह भी करवा सकते हैं.
Laptops
दोस्तों इस Big Billion Sale सेल में आपको Acer,HP,Dell जैसी बड़ी कंपनियों के लैपटॉप पर 58% तक छूट मिलेगी जिसमें आप काफी लाभ उठा सकते हैं.
Home गैजेट्स
दोस्तों जब भी भारत के त्यौहार शुरू होते हैं तो अक्सर लोग घर के लिए बहुत सारी शॉपिंग करते हैं जैसे कि घर का फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स किचन का सामान इन सब में आपको Big Billion Sale में डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे.घर की फर्नीचर के लिए Big Billion Sale में 55% तक की डील कर सकते हैं.
इसके साथ-साथ अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है तो 10%तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं औरजिनके पास Amazon Prime मेंबरशिप है और उसके साथ ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 5% तक कैशबैक आपको मिल सकता है.
और अगर आप Flipkart से शॉपिंग करते हैं तो HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा.