मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:

₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
देसी घी खाने के बहुत सारे फायदे हैं.वहीं पर देसी घी की मालिश करने के भी अपने फायदे हैं.देसी घी की मालिश से शरीर की बहुत सारी कमजोरी को दूर किया जा सकता है.देसी घी एक ऐसा पौष्टिक आहार है जो छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुढो के लिए बहुत ही फायदेमंद रहता है.आज इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे की नवजात शिशु के लिए देसी घी की मालिश करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं .नवजात शिशुओं की हड्डियां और त्वचा बहुत ही कोमल होती है.इनको मजबूत बनाने के लिए देसी घी की मालिश से उत्तम और कुछ भी नहीं है. देसी घी में विटामिन ए ,डी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है.जो कि बच्चों के मस्तिष्क के विकास में मदद करता है.
- देसी की की मालिश करने से नवजात शिशु के शरीर को मजबूती मिलती है.जिससे उनकी हड्डियां मजबूत होती है. शिशु स्वस्थ रहता ह
- देसी घी की मालिश करने से शिशु का वजन बढ़ाने में मदद मिलती है.और बच्चों का पूर्ण विकास होता है.
- शिशु के सर पर देसी घी की मालिश करने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.और जिन बच्चों के सर पर रूसी जम जाती है उससे भी राहत मिलती है.और उनके बाल स्वस्थ रहते हैं.
- अगर आपका बच्चा बहुत चिड़चिड़ा हो गया हो या परेशान कर रहा है तो देसी घी की मालिश करने से उनको आराम मिलता है.और उनका चिड़चिड़ापन दूर हो जाता है.
- देसी घी की मालिश करने से बच्चों को पेट की गैस से आराम मिलता है और उनकी पाचन शक्ति अच्छी होती है.
- नवजात शिशु की नाभि में अगर देसी घी डाला जाए तो उनकी त्वचा की बनावट और पेट की बहुत सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है.
- देसी घी में विटामिन K2 पाया जाता है जो कैल्शियम का अवशोषण में मदद करता है जो शिशु की हड्डियों के विकास का मुख्य कारण है.
- दांत निकालने के दौरान बच्चा बहुत चिड़चिड़ा हो जाता है.इस दौरान बच्चों के सिर पर देसी घी की मालिश की जाए तो बच्चे को काफी हद तक आराम मिलता है.