
Angel One Annual Maintenance Charges इक्विटी और कमोडिटी सेक्शन के लिए शून्य है। जिसका मतलब है कि एंजेल वन प्लेटफार्ममें एनुअल मेंटिनेस चार्जेस माफ कर दिए गए हैं। अभी प्लेटफार्म पर किसी तरह का एनुअल मेंटिनेस चार्जेस नहीं लगता है।
ब्रोकरेज चार्जेस के अलावा एंजेल वन किसी तरह का चार्ज नहीं लेता है। आपको बता दे की एंजेल वन पर एक आर्डर डालने के लिए ₹20 ब्रोकरेज लगता है। ग्राहकों को सिर्फ ₹20 प्रति ऑर्डर देने पड़ते हैं और यहां पर इक्विटी और म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट के लिए ब्रोकरेज नहीं लगता है।
पहले प्रथम वर्ष के लिए Angel One Annual Maintenance Charges 0 थे और बाद में तकरीबन ₹400 एनुअल मेंटिनेस चार्जेस लगते थे। लेकिन अभी यह बिल्कुल पूरी तरह से शून्य कर दिए गए हैं।
अभी ग्राहकों को ब्रोकरेज के साथ सिर्फ ब्रोकरेज के साथ सिर्फ गवर्नमेंट द्वारा लगाए कर, टैक्स और चार्ज ही देने पड़ते हैं।
☛ अभी Angel One ट्रेडिंग अकाउंट खोले
एंजेल वन वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क - Angel One Annual Maintenance Charges
स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी उचित शुल्क लागू करती है। ऑर्डर खरीदने व बेचने के लिए वे केवल ₹20 (₹20 खरीदने के लिए और ₹20 बेचने के लिए) का शुल्क लागू करती है। इसके अलावा अन्य सरकारी कर जैसे स्टैंप ड्यूटी इत्यादि भी लागू होते हैं।
एंजेल ब्रोकिंग डिलीवरी ऑर्डर (जब आप शेयर खरीदते हैं तथा उसे लंबे समय के लिए अपने पास रखते हैं) उसके लिए कोई ब्रोकरेज लागू नहीं करता है। वे ग्राहक जो सीधा म्युचुअल फंड स्कीम्स खरीदते हैं वे कोई ब्रोकरेज अदा नहीं करते हैं।
ट्रेडिंग में ऊपर उल्लेखित शुल्कों के साथ निम्नलिखित शुल्क भी लागू होते हैं:
- ब्रोकरेज तथा ट्रांजैक्शन शुल्कों पर 18% जीएसटी लागू होती है।
- कमोडिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (CTT)/सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT)
- डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट(DP) शुल्क
- ट्रांजैक्शन शुल्क
- मार्केट को रेगुलेट करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा लागू किए गए SEBI शुल्क ₹5 प्रति करोड़ है।
- स्टैंप ड्यूटी शुल्क
एंजेल ब्रोकिंग शुल्कों की अधिक जानकारी के लिए इस अधिकारिक पेज पर जाइए।