90 दशक के मैजिकल सीरियल बहुत ही प्रसिद्ध हुआ करते थे. उसे समय पर बच्चे मैजिकल सीरियस की कहानियों को बेहद पसंद करते थे. वही आज के दौर में बच्चे मोबाइल फोंस, वीडियो गेम्स में इतना बिजी रहते हैं. उनको मैजिकल कहानियां में कोई दिलचस्पी नहीं रही आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे चार ऐसे Magical Serials के बारे में जो अपने समय पर बहुत ही मशहूर हुआ करते थे.
शक्तिमान - Shaktimaan
शक्तिमान सीरियल को दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित किया गया था. इसकी कहानी एक सुपर हीरो की तरह है. यह सीरियल इतना ज्यादा प्रसिद्ध हुआ करता था कि आज भी इसकी कहानी सुनाई जाती है. इस सीरियल में शक्तिमान एक सुपर हीरो की तरह बच्चों की मदद करता है और उनकोअच्छी शिक्षा देकर जाता है.
सोनपरी - Sonpari
सोनपरी सीरियल 2000 को Star Plus पर लॉन्च किया गया था. एक दौर ऐसा था कि बच्चों का पसंदीदा सीरियल हुआ करता था. यह सीरियल परियों की कहानी पर आधारित है इस मैजिकल सीरियल में सोनपरी बुराइयों का अंत करती है इस सीरियल में ‘Tanvi Hegde’ ने फ्रूटी का किरदार निभाया था. जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया था.
शाका लका बूम बूम - shakaLaka Boom Boom
शाका लका बूम बूम सीरियल को भला कौन नहीं जानता यह इतना फेमस हुआ करता था. कि बच्चे इस सीरियल के दीवाने हुआ करते थे. 2000 में यह मैजिकल शो दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया परंतु फिर यह StarPlus पर आने लग गया था. सीरियल में ‘Kinshuk Vaidya’ ने संजू का किरदार निभाया है. यह सीरियल एक जादुई पेंसिल पर आधारित है यह पेंसिल भी काफी फेमस हुई थी.
हातिम - Hatim
2003 को Star Plus पर हातिम सीरियल को लांच किया गया था. यह सीरियल भी बहुत ही पॉपुलर था. इस मैजिकल सीरियल में Rahil Azam ने हातिम का किरदार निभाया था. यह सीरियल सात सवालों का जवाब ढूंढने पर आधारित था. लोगों ने बेहद पसंद किया था इस सीरियल को.