4 ऐसे पौधे जो बालों की समस्याओं को दूर करने में है लाभदायक - Four Plants Which Are Remove Your Hair Problems

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

Plants Which Are Remove Your Hair Problems

आजकल की  व्यस्त जिंदगी में लोगों के बालों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. लोग अपने बालों के लिए महंगे महंगे  Product खरीद के लाते हैं परंतु फिर भी उनको बालों की समस्याओं का समाधान नहीं मिलता है. परंतु क्या आप लोग भी जानते हैं कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने से हमारे बालों में हो रही समस्याओं से समाधान मिल सकता है. हम नेचुरल तरीके से भी अपने बालों को अच्छा घनाऔर चमकदार बना सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम देखेंगे कुछ ऐसे पौधे जो हमारे बालों के लिएबहुत ही लाभदायक माने जाते हैं.

लैवेंडर का पौधा - Lavender Plant
Plants Which Are Remove Your Hair Problems

लैवेंडर में एंटीऑक्सीडेंट और एनजियोलिटिक गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे बालों के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है. लैवेंडर का पौधा देखने में जितना ही सुंदर होता है उतना ही हमारे बालों और त्वचा के लिए लाभदायक माना जाता है. मार्केट में इसके कई महंगे Product देखने को मिलते हैं.लेवेंडर तेल में नारियल तेल और विटामिन ए तेल की कुछ बूंदे मिलाकर अगर बालों में लगाया जाए तो बालों की ग्रोथ बढ़ती है और चमकदार बनते हैं.

एलोवेरा - Aloe Vera
Plants Which Are Remove Your Hair Problems

एलोवेरा हमारी त्वचा और बालों के लिएबहुत ही लाभदायक माना जाता है. एलोवेरा में विटामिन  B12 और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है. जो कि हमारे बालों को झड़ने की प्रॉब्लम से दूर रखती है. एलोवेरा एक नेचुरल हेयर क्लींजर है जो कि हमारे बालों की नई कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है.इससे हमारे बाल घने मजबूत और अगर स्कैल्प में डैंड्रफ, खुजली जैसी समस्या है तो उसको भी दूर करता है.

नीम के पत्ते - neem leaves
Plants Which Are Remove Your Hair Problems

नीम के पत्ते हमारे बालों के लिए एक औषधि का काम करता है. नीम के पत्तों में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो कि हमारे स्कैल्प की गंदगी को दूर करता है. और हमारी स्कैल्प को साफ रखता है. नीम के पत्तों से सर की  त्वचा पर होने वाली खुजली, डैंड्रफ या फुंसियां जैसी समस्या को दूर किया जा सकता है. नीम के पत्तों को चबाकर खा भी सकते हैं और इसका तेल भी बालों में लगा सकते हैं.

गुड़हल के फूल - Hibiscus Flower
Plants Which Are Remove Your Hair Problems

गुड़हल के फूल में एंटीऑक्सीडेंट,एंटीफंगल, मिनरल्स और विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो कि हमारे बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं. गुड़हल के फूल को प्राचीन समय से बालों को स्वस्थ बनाने के लिए किया जाता है. इसको एक औषधि के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ते हो तो नारियल के तेल में गुड़हल के फूलों को पकाकर लगाने से बालों की झड़ने की समस्या को दूर किया जा सकता है.