4 Famous South Indian अभिनेता - Famous Actors of South India

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

साउथ इंडियन मूवी की बात की जाए तो पूरे इंडिया में इन्होंने इतनी सारी Superhit Movies देकर काफी धूम मचाई हुई है. आज के टाइम में लोग बॉलीवुड से ज्यादा South Indian मूवीज को पसंद कर रहे हैं. सभी लोग साउथ इंडिया के एक्टर्स और मूवीस की स्टोरी को काफी पसंद कर रहे हैं. आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे South Indian Actress के बारे में जानेंगे जिनको पूरे इंडिया में काफी पसंद किया जा रहा है और उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं लोग. देखते हैं कौन-कौन से हैं यह 4 साउथ इंडियन एक्टर्स.

Allu Arjun

Allu arjun


साउथ इंडियन के एक्टर्स की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम आता है Allu Arjun का. यह एक तेलुगू अभिनेता है. अल्लू अर्जुन को South India में ही नहीं बल्कि North India के लोग भी बहुत पसंद करते हैं. 5इन्होंने बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी है.पुष्पा फिल्म रिलीज होने के बाद यह अभिनेता North India के लोगों में भी अपनी एक अलग छवि बना ली है.

Prabhas

Prabhas


दूसरे बात दूसरे नाम पर आते हैं प्रभास  भी South Indian के फेमस अभिनेता है. प्रभास ने फिल्म इंडस्ट्री को इतनी सारी सुपरहिट फिल्में देकरअपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी फिल्म Bahubali ने तो जैसे धमाल ही मचा दिया था और करोड़ों में कमाई की थी.पर भाजपा को North India में भी लोग बहुत प्रेम करते हैं.

Yash

Yash

तीसरे नंबर पर आते हैं Yash South Indian हो या North India हो ‘रॉकी भाई’ को भला कौन नहीं जानता है यश एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ बहुत ही अच्छे इंसान भी है.KGF से अपनी पहचान बनाने वाले साउथ इंडियन  अभिनेता है. Yash की पर्सनालिटी और एटीट्यूड को लोग काफी पसंद करते हैं.

Ram Charan

Ramcharan

राम चरण South Indian के तेलुगू इंडस्ट्री के अभिनेता है इनको North India कि लोग भी बहुत पसंद करते हैं. राम चरण साउथ इंडिया के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी के बेटे हैं.हाल आई फिल्म RRR पूरे भारत मेंखूब धमाल मचाया था. इस फिल्म के गाने ‘Natu Natu’को ऑस्कर अवार्ड भी मिला है.