पिता को 2.30 करोड़ की गाड़ी गिफ्ट की Lakhwinder Wadali ने - Lakhwinder Wadali Gifted New Car To His Guru
मिनटों में अपना मुफ़्त डीमैट खाता खोलें:
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday
Lakhwinder Wadali पंजाबी इंडस्ट्री के जाने माने Singer है. इनका पूरा परिवार पुराने समय से पंजाबी संगीत से जुड़ा हुआ है.
Lakhwinder Wadali के दादा ठाकुरदास वडाली पंजाबी के प्रसिद्ध गायक थे. Lakhwinder Wadali के पिता और चाचा Wadali Brother’s के नाम से मशहूर है यह जोड़ी सूफी Songs और गजल की गायकी के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी मशहूर है .Lakhwinder Wadali ने अपने पिता और चाचा से ही संगीतऔर की शिक्षा प्राप्त की है और पंजाबी इंडस्ट्री में उभर कर आए.इनके गायकी में सूफी संत, गजल, रोमांटिक, भांगड़ा जैसे संगीत मशहूर है.हाल में ही अपने पितापूरन चंद वडाली को 2.30 की गाड़ी गिफ्ट की Lakhwinder Wadali ने. इन्होंने पिता पदमश्री पूर्ण चंद्र वडाली को गुरुपूर्णिमा वाले दिन Range Rower Defender कार गिफ्ट की जो कि भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है.