इस तारीख को शुरू होने जा रहा है बिग बॉस 18th - Release Date of Bigg Boss 18

zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

शुरू होने जा रहा है बिग बॉस 18 यह एक रियलिटी शो है जिसमें बहुत से चेहरे अपना हुनर लेकर आते हैं.और लास्ट में एक विनर होता है.इस रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.

भारत की जनता का सबसे पसंदी दार रियलिटी शो बिग बॉस18 को शुरू होने जा रहा है.इस रियलिटी शो को घर-घर में बहुत ही पसंद किया जाता है.अभी तक बिग बॉस रियलिटी शो के कुल 17 एपिसोड हो चुके हैं. पिछले इन एपिसोड को लोगों ने बहुत प्रेम दियाऔर बहुत सी ऐसी हस्तियां जिन्होंने इस रियलिटी शो से खूब नाम कमाया. चलिए देखते हैं कब स्टार्ट होने जा रहा है बिग बॉस 18

बिग बॉस रियलिटी शो कलर्स टीवी पर 5 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रहा है. टाइमिंग की बात की जाए तो सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे को यह रियलिटी शो टीवी पर आएगाऔर शनिवार वीकेंड के वार को यह एपिसोड रात को 9:00 बजे दिखाया जाएगा.