ATM Card Expiry Date और CVV Number कैसे पता करें

zerodha zerodha zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

अगर आप एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने जा रहे हैं तो पेमेंट पेज पर आपको अपने कार्ड का पूरा 16 डिजिट नंबर भरना पड़ता है। उसके साथ ही आपको अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर देना पड़ता है। उसके बाद ही आप सफलतापूर्वक पेमेंट कर सकते हैं। इस पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हैं कि कैसे आप अपने ATM Card Expiry Date और CVV Number कैसे पता करें।

यह Debit card expiry date and CVV number आपके कार्ड पर ही लिखे होते हैं। एक्सपायरी डेट आपको आपके कार्ड के फ्रंट साइड पर मिलती है और CVV number आपको आपके कार्ड की पिछली साइड पर मिलती है। तो चलिए जानते हैं कि हम इन दोनों चीजों को कैसे पता कर सकते हैं।

ATM Card Expiry Date कैसे पता करें

SBI Maestro card पर एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर नहीं होते हैं इसीलिएआपको ये दोनों चीज अपने कार्ड पर नहीं देखेंगे।

दूसरी तरफ जैसे कि Rupay, Visa और Master कार्ड पर Expiry Date और CVV number होते हैं तो अगर आपके पास इनमें से कोई ATM कार्ड है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर यह जान सकते हो कि कैसे कि ATM Card Expiry Date और CVV Number कैसे पता करें।

ATM Card Expiry Date and CVV Number

आप अपने ATM कार्ड पर 'Valid Thru या वैधता या Month/Year या Expiry Date' लिखा हुआ देख सकते हो (जैसे ऊपर दी गई तस्वीर में Valid Thru लिखा हुआ है), इसके नीचे लिखी हुई तारीख आपके ATM कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है।

ATM Card CVV Number कैसे पता करें?

debit card cvv number expiry date

इसी तरह जब आप अपने ATM कार्ड को उल्टा करते हो तो आपको काली मैग्नेटिक पट्टी के नीचे सफेद रंग की पट्टी दिखती है। उस पट्टी पर 3 अक्षर लिखे हुए होते हैं वो 3 अक्षर आपके Debit Card CVV Number होता है।