आयुर्वेदिक बादाम नुस्खा भरपूर ताकत और फुर्ती के लिए

zerodha zerodha zerodha
₹0 Brokerage for Delivery Trading | Flat ₹20 Intraday

आज जो आप भरपूर ताकत और फुर्ती के लिए 15 बादाम और एक कप दूध आयुर्वेदिक नुस्का सीखने वाले हैं यह हमने निजी तौर पर बहुत लोगों पर आजमा कर देखा है। और इसके नतीजे बहुत ही ज्यादा अच्छे आए हैं। इसीलिए आज हम आपको भी यह बादाम नुस्खा आजमाने की सलाह देंगे। आप एक हफ्ते बाद देखोगे कि आपमें ऊर्जा और ताकत की कोई भी कमी नहीं होगी। आपकी त्वचा में चमक आएगी और शरीर में ताकत भरपूर होगी।

ड्राई फ्रूट में सबसे ज्यादा बदाम खाए जाते हैं। नियमत मात्रा में बदाम रोजाना खाने से हमारी सेहत पर बहुत अच्छे प्रभाव पड़ते हैं और हम मधुमेह, रक्तचाप और कैस्ट्रोल जैसी बीमारियों से दूर रहते हैं। यही नहीं सही तरीके से बदाम खाने से हम दुबले व्यक्ति को मोटा कर सकते हैं और इसके विपरीत मोटे व्यक्ति को दुबला कर सकते हैं। अगर आप रोजाना बादाम का सेवन करते हैं और आप बदाम के फायदे सही तरीके से उठाना चाहते हैं तो इस नुस्खे से बदाम खाना शुरू करें और आप 1 महीने में ही बहुत अच्छे परिणाम देखेंगे।

आयुर्वेद में बदाम के सेवन करने के अलग अलग तरीके बताए गए हैं। अलग अलग तरीके के अलग अलग फायदे है।

और एक ऐसा तरीका है जिसको हर कोई अपना सकता है और बदाम के अच्छे गुणों को अच्छी तरह से अपने शरीर को प्रदान कर सकता है।

अगर आप रोजाना इस तरीके से बदाम का सेवन करते हैं तो आप लंबी आयु तक जवान रह सकते हैं, आपके बाल घने रहेंगे, आपकी सेहत सही रहेगी और आप बीमारियों से रहित रहेंगे।

तो चलिए जानते हैं कि किस तरह में भिगोकर बदाम खाने से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है।

soaked almonds benefits

भरपूर ताकत और फुर्ती के लिए बादाम नुस्खा - Soaked Almonds Benefits

आपको हर रोज 15 गुरबंदी बादाम गिरी को रात को पानी में भिगो देना है। पानी की मात्रा ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आप आधे गिलास पानी में 15 गुरबंदी बादाम गिरी भिगोकर रख सकते हैं।

सुबह उठकर आपको खाली पेट इन भिगोकर रखी बादाम गिरी के छिलके उतारकर अच्छी तरह से चबाकर खाने हैं। याद रखें यहां पर आपको अच्छी तरह से जब आना है इसको पूरी तरह से पाउडर बनाकर ही निगलना है। इसके साथ आपको एक कप दूध जरूर पीना है। बदाम खाते खाते आप एक कप दूध के चाय की तरह चुस्की लेकर पीते रहे।

इस तरह आपको बदाम हर रोज खाने हैं।

इस तरह खाने से आपको बदाम के फायदे सबसे ज्यादा मिलते हैं। यह एक विधि है जिसको कि खाली पेट करना होता है।

भिगोए बादाम (soaked almonds) खाने से बहुत ज्यादा फायदा होता है और अगर आप इसके साथ एक कप दूध ले लेते हैं तो यह एक आयुर्वेदिक दवाई की तरह काम करता है।

ऐसा करने से आप पाएंगे कि आपके शरीर में पहले से ज्यादा ऊर्जा है। आप पूरा दिन अच्छा महसूस करेंगे और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।

इसके अलावा अगर आप किसी और प्रकार की बीमारी से ग्रस्त हैं तो आप पाएंगे कि आपको उसमें भी बहुत लाभ हो रहा है। जैसे कि मान लीजिए अगर आपका वजन कम है तो आप 2 महीने के बाद पाएंगे कि आपके वजन में इजाफा होने शुरू हो गया है।

इसी तरह अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप यह पाएंगे कि आपका वजन कम होना शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सुबह खाली पेट बादाम और एक कप दूध पीने से आपको भूख कम लगेगी।

आपकी ऊर्जा बनी रहेगी जिससे कि आप कम खाएंगे और जिसके परिणाम स्वरूप स्वरूप आपका वजन कम होना शुरू हो जाएगा।

इस नुस्खे का उपयोग करने के बाद अगर आपको लाभ दिखता है तो इसको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी तंदुरुस्त रहने में मदद करें।

इस नुस्खे को जाने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि हमें किस तरह के बदाम खाने चाहिए।

बदाम की किस्में

सबसे पहले नंबर पर कैलिफ़ोर्निया बदाम सजावट के लिए बहुत ही अच्छे जैसे कि अगर आप घर में किसी तरह की डिश मनाते हैं। उदाहरण के तौर पर की तो ऐसी चीजों में हम कैलिफोर्निया बदाम उपयोग कर सकते हैं।

दूसरे नंबर पर मामरा बदाम की किस्म सबसे ज्यादा अच्छी होती है। इसमें 70 से 80% तेल की मात्रा पाई जाती है और दूसरे बदाम ओं की किस्मों के विपरीत यह बदाम महंगे भी होते हैं।

तीसरे नंबर पर आती है गुरबंदी गिरी, जिसे हम देसी बदाम गिरी भी कह सकते हैं। गुरबंदी गिरी में कैलिफ़ोर्निया बदाम के मुकाबले ज्यादा प्रोटीन की मात्रा होती है और इसकी गिरी भी कैलिफ़ोर्निया बदाम के मुकाबले बहुत छोटी होती है।

ऊपर बताए गए तीनों बदाम की किस्मों में से हमें गुरबंदी गिरी का उपयोग करना है।